Good news for the devotees of Mata .... Jammu and Kashmir administration has given permission to start the journey of Maa Vaishno Devi from August 16. Vaishno Devi's journey was stopped in March only after the Corona infection started in the country. But now the temples of Jammu and Kashmir will be opened to devotees from 16 August. However, they will not be so easy to come by. Actually, there will be thermal screening of devotees before entering inside the temples. Only then will they be allowed inside
माता के भक्तों के लिए अच्छी खबर....जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 16 अगस्त से मां बैष्णो देवी की यात्रा को शुरू करने की इजाजत दे दी है. देश में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद मार्च में ही वैष्णो देवी की यात्रा बंद कर दी गई थी. लेकिन अब जम्मू-कश्मीर के मंदिरों को 16 अगस्त से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि, उन्हें आना इतना आसान नहीं होगा। दरअसल, मंदिरों के अंदर प्रवेश करने से पहले भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
#VaishnoDevi #VaishnoDeviYatra #ManojSinha